उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में क्रिसमस पर ऐसा रहेगा मौसम, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना…
उत्तराखंड में तापमान में गिरावट जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक चल रही सर्द हवाओं ने कंपकंपी और बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है। हालांकि इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम का मिजाज बदल सकता है। इससे 24 से 26 दिसंबर के बीच बारिश-बर्फबारी होने से तापमान बढ़ भी सकता है। आइए जानते है किस जिले में कैसा रहेगा मौसम…
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। यही वजह है कि दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।प्रदेश में अगले दो दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि 24-25 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बारिश-बर्फबारी होने का भी अनुमान लगाया जताया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बूंदाबांदी के आसार है।
बताया जा रहा है कि 24को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, 25 दिसंबर को हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी में बारिश हो सकती है। कुछ पर्वतीय जनपदों में 3000 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने से तापमान में कमी आएगी। पारा गिरने के साथ ही कोहरे की दस्तक से ठंड में इजाफा होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें