उत्तराखंड
Uttarakhand News: विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर बड़ा अपडेट, हो सकते है ये विधेयक पारित, जानें…
Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा से विशेष सत्र को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि नए साल के पहले हफ्ते में विधानसभा का विशेष सत्र हो सकताहै। इसकी संभावना जताई जा रही है कि सत्र में दो महत्वपूर्ण विधेयक को सदन में पारित किए जा सकते है। जिसकी तैयारी तेज हो गई है। वहीं उत्तराखंड सरकार ने पूर्ण बजट को लेकर 10 जनवरी तक लोगों से सुझाव मांगें हैं। आइए जानते है कौनसे विधेयक हो सकते है पारित..
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार दो महत्वपूर्ण विधेयक को सदन में पारित करने के लिए जल्द विशेष सत्र आयोजित कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस सत्र में यूसीसी और आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण के विधेयक पारित किए जाएंगे। आगामी पूर्ण बजट को देखते हुए अनुमान जताया जा रहा है कि नए साल के पहले हफ्ते में विशेष सत्र बुलाया जा सकता है.वहीं, ज्यादा जानकारी देते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि पूर्ण बजट से पहले विशेष सत्र आहूत की जाएगी. जिसमें यूसीसी और राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण के विधेयक को पारित किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिए जाने को लेकर विधानसभा की ओर से गठित कमेटी ने विधानसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंप दी है।लेकिन अभी तक यूसीसी का मसौदा तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ कमेटी ने अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है। उम्मीद है कि नए साल पर यूसीसी के लिए गठित कमेटी अपनी रिपोर्ट उत्तराखंड सरकार को सौंप देगी। जिसके बाद इन दोनों विधेयक को मंजूरी देने के लिए सदन बुलाया जा सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें