उत्तराखंड
Uttarakhand News: प्रदेश के ये चार IPS अधिकारी बने IG, प्रमोशन के आदेश जारी…
उत्तराखंड में पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि शासन ने गुरुवार को 2006 बैच के चार आइपीएस को आइजी पद पर पदोन्नति दे दी। गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं 2010 बैच के आइपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह को एक जनवरी से डीआइजी पद पर पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही नए आईजी और डीआईजी मिल जाएंगे। आइए जानते है किसको मिली पदोन्नति…
मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों की डीपीसी की गई थी। भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारी लंबे समय से डीपीसी का इंतजार कर रहे थे, जिसको आखिरकार देहरादून सचिवालय में संपन्न करा दिया गया था। बताया जा रहा है कि डीपीसी में वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस उप महानिरीक्षक स्वीटी अग्रवाल, अरुण मोहन जोशी, अनंत शंकर ताकवाले को डीपीसी दी गई थी। अब इनके पदोन्नति के आदेश जारी किए गए है। ये चारों आइपीएस एक जनवरी 2024 से आइजी बन जाएंगे।
बताया जा रहा है कि बैठक में स्वीटी अग्रवाल के प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण उन्हें परफॉर्मा पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया था। वहीं वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह को 1 जनवरी 2024 से पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया था ।जबिक वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार तथा धीरेंद्र गुंज्याल को दिनांक 01 जनवरी 2024 से सेलेक्शन ग्रेड प्रदान करने का निर्णय लिया गया। सभी पदोन्नति दिनांक 1 जनवरी 2024 से लागू होंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
लगातार तीसरे दिन रद्द हुई एसएसी सीजीएल परीक्षा, जानिए अब कब होंगे री-एग्जाम
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
