उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में मौसम बदल रहा मिजाज, अगले तीन दिन इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी…
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते ऊंची चोटियों पर हिमपात होने की संभावना है। तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज भी सुबह की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई। वहीं, कुमाऊं के कुछ इलाकों में और हरिद्वार में घना कोहरा छाया रहा। वहीं, प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज बर्फबारी के आसार हैं। इससे सुबह-शाम के साथ दोपहर में भी ठंड बढ़ जाएगी। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद नए साल पर मैदानी इलाकों में सुबह और रात घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। जबकि, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज प्रदेश में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में अगले 4 दिन घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है। घने कोहरे के कारण दृश्यता 6 से 4 मीटर तक रह सकती है। इसका असर ट्रेनों और हवाई सेवाओं पर भी देखने को मिलेगा मिल रहा है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के मैदानी इलाके भी कोहरे की मार झेल रहे हैं, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है और चटक धूप भी खेल रही है, जिससे तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। जिसके चलते दिसंबर महीने के आखिरी में भी ठंड का प्रकोप कम दिखाई दे रहा है। ऐसे में बढ़ती सर्दी के बीच शहर में शाम सात बजे से रात बारह बजे तक अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। रैन बसेरों में कंबल, बिजली, पानी और साफ सफाई रखने को भी कहा गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
