पौड़ी गढ़वाल
दें बधाईः उत्तराखंड के छोटे से गांव की बेटी ने पेश की मिसाल, कड़ी मेहनत से बनी पायलेट…
उत्तराखंड में बेटियां नित नये काम कर अपना और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। पहाड़ के छोटे-छोटे गांव की बेटियों हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। वहीं, अब इस कड़ी में पौड़ी की आरुषि नेगी का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने पायलट बनकर जमीन के साथ आसमान में अपनी प्रतिभा दिखा लोगों का दिल जीतने का काम किया है। साथ ही मिसाल पेश की है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पौड़ी के भिटाई गांव की रहने वाली आरुषि नेगी सफलतापूर्वक पायलट बन गई है। बताया जा रहा है कि आरुषी का बचपन से ही अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना था। उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की। वह 2019 से कनाडा में रह रही थीं और उन्होंने साइंस और एविएशन में ऑनर्स में डुअल डिग्री कोर्स किया था। जिसके बाद उन्हें पायलट का लाइसेंस मिल गया। अब आरुषि पायलट बन अपने घर लौटी है। वह पायलट बनने के बाद अपने पैतृक गांव पहुंची। जहां उनका ग्रामीणों और पौड़ी के विभिन्न संगठनों ने जोरदार स्वागत किया जगह-जगह मिष्ठान वितरित किए गए।
बताया जा रहा है कि आरुषी के हौसलें पायलट बनने के बाद भी थमें नहीं है। बताया जा रहा है कि वह अब एक अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती है। इस उपलब्धि से जहां आरुषि नेगी के माता-पिता बेहद खुश हैं, वहीं ग्रामीणों ने भी मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया है। आरुषि की मां हिमानी नेगी ने बताया कि पायलट बनकर उन्होंने इस दिशा में कदम बढ़ाया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
