उत्तराखंड
अच्छी खबर: हर ब्लॉक में ओपन होंगे दो सरकारी अंग्रेजी स्कूल, शिक्षा को सुदृढ़ बनाने को लेकर सरकार का अहम फैसला
देहरादून। अब प्रदेश के हर विकासखण्ड में सरकार दो इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने जा रही है। यह प्रदेश के लिए अच्छी खबर है। इससे सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को अंग्रेजी की शिक्षा देने का सपना देखने वाले अभिभावकों को खुशी मिली है।
दरअसल, शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने यह घोषणा हाल ही में एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान की। जिसको लेकर इस फैसले पर काम को तेजी से करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर एजुकेशन मिनिस्टर अरविंद पांडे ने यह घोषणा की है कि प्रदेश के हर ब्लॉक में दो इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे।
खास बात यह है कि यह इंग्लिश मीडियम स्कूल पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर होंगे।
गवर्मेन्ट के इस फैसले के बाद उन अभिभावकों को औऱ अधिक खुशी हुई है जो अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाने का सपना देख रहे थे।
एक औऱ अच्छी बात यह है कि यह स्कूल इंटरमीडिएट तक होंगे जंहा 12वी तक की पढ़ाई अंग्रेजी मीडियम की होगी। निश्चित ही सरकार की यह पहल प्रदेश की जनता के लिए बहुत फायदेमंद होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
