उत्तराखंड
घटना: सिगरेट के लिए दोस्त कि हत्या, दोनों हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में…
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे लोग ख़ून के रिश्ते से भी करीब पाते है। लोग दोस्ती कि बहुत सी मिसालें कायम कर चुके हैं। लोग दोस्ती में जान तक देने का हौसला रखते हैं। लेकिन एक दोस्ती के उसूलों के बिल्कुल विपरीत घटना सामने आई है। यहां दो दोस्तों ने मिलकर अपने तीसरे दोस्त का कत्ल कर दिया।
मामला है देहरादून में पटेलनगर के धारावाली का जहां दो युवकों ने मिलकर एक युवक कि हत्या कर दी। बता दें कि तीनों आपस में दोस्त थे। मामूली से सिगरेट के लिए इनकी आपस में लड़ाई हो गई थी। और विवाद इतना बढ़ गया कि उन्हें सिगरेट की कीमत अपने दोस्त कि जिन्दगी से ज्यादा लगी। और फिर दोनों ने उसे पानी में धक्का दिया इतने से भी दोनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसके ऊपर पत्थर डाल दिए। और निष्ठुरता से अपने दोस्त का कत्ल कर दिया।
बता दें कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को मुरादाबाद से पकड़ा गया और दूसरे को देहरादून के भुत्तोवाला से ही पकड़ लिया गया था। और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। दोनों आरोपी कि पहचान कि जा चुकी है। एक आरोपी दिलकुश निवासी धारावाली ट्रांसपोर्टनगर में सेल्समैन है और दूसरा आरोपी अंकित निवासी मोहब्बेवाला क्षेत्र दिहाड़ी मजदूरी करता है। SSP अजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुबह युवक का शव धारावाली स्थित एक नाले से बरामद किया गया। शव कि शिनाख्त रोहित पुत्र बाबूराम निवासी धारावाली के रूप में हुई।पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतक रोहित को अंतिम बार अंकित उर्फ माठू और दिलकुश उर्फ बाला के साथ देखा गया था। और उनका झगड़ा भी हुआ था।
दोनों आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुछताछ के दौरान आरोपियों ने सारा घटनाक्रम बताया।
घटनाक्रम कुछ इस प्रकार है – अंकित और दिलकुश (दोनों आरोपी) बुधवार रात को प्लॉट में शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनों को सिगरेट पीने कि तलब लगी। जिसके चलते दोनों सिगरेट लेने चले गए। जब दोनों वापस लौट कर प्लॉट में आए तो उन लोगों ने देखा कि रोहित (मृतक) भी वहां आ चुका है। दोनों के मुताबिक रोहित पहले से ही नशे में था। और उसने सिगरेट मांगी लेकिन इन दोनों ने उसे सिगरेट नहीं दी। और इसी बात पर दोनों का रोहित से झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान दोनों ने उसे पानी में धक्का दे दिया। और उसकी मौत होने तक पानी में दबाए रखा। शव को ऊपर आने से रोकने के लिए उस पर पत्थर रख दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
