उत्तराखंड
Unlock 1.0: उत्तराखंड के हर जिले में सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक खुलेगा मार्केट, राजधानी में शनिवार व रविवार भी खुलेगा बाजार..
Unlock 1.0: अब सभी जनपदों में दुकानें शाम आठ बजे तक खुल सकेंगी। साथ ही लोगों को सुबह पांच बजे से मॉर्निंग वाक पर भी जा सकेंगे। वहीं, देहरादून में अगले सप्ताह से शनिवार और रविवार को भी मार्केट को खोलने के निर्देश दिए गए है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह निर्देश शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 एवं डेंगू के रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक के दौरान दिए।
डेंगू से बचाव के लिए चलाया जाए जनजागरूकता अभियान
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि डेंगू से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाय। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिन जनपदों में पिछले वर्षों में डेंगू का फैलाव कम रहा, उन जनपदों में हम इसे पूरी तरह कैसे नियंत्रित कर सकते हैं, इसके लिए ठोस रणनीति बनाई जाए।
यह सुनिश्चित किया जाए कि अस्पतालों में प्लेटलेट्स की पर्याप्त उपलब्धता हो। नगर निकायों द्वारा समय-समय पर फोगिंग की जाए। डेंगू से बचाव में रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हो इसके लिए डॉक्टर समय-समय पर मीडिया से समन्वय स्थापित करे। शहरी क्षेत्रों में डेंगू से बचाव के लिए स्वच्छता एवं जल निकासी पर विशेष ध्यान दिया जाय।
प्रत्येक जनपद में सप्ताह में एक दिन व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए।
पेयजल व्यवस्था की ओर दिया जाए विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान दिया जाए। पर्वतीय जनपदों में वर्षाकाल में पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त होने से व दूषित जल से बीमारियों की आशंका बढ़ जाती हैं।
विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए जन प्रतिनिधियों से निरंतर संवाद बनाये रखें। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम एवं जनजागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाये जाने की स्वीकृति
देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बीएसएनल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन के कर्मचारियों का धरना नवें दिन भी रहा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
