उत्तराखंड
Sarkari Naukri: ऑफिसर पदों पर बंपर भर्ती जारी, सैलरी 1.70 लाख से ज्यादा, ऐसे करें अप्लाई…
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी में ऑफिसर बनने की तैयारी करने वालों के लिए जबरदस्त मौका है. उत्तर प्रदेश में राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2024 के तहत जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड 2 समेत कई ऑफिसर पदों पर भर्ती शुरू की गई है. इस भर्ती के तहत, कुल 268 खाली पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशिययल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आइये आवेदन से पहले आवेदन प्रक्रिया, पदों का ब्योरा, उम्र सीमा आदि जरूरी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
इस भर्ती के तहत, उत्तर प्रदेश जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-2, ग्रेड-1, प्राधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण ग्रेड-2, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक आदि पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों की भर्ती 2020 से पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से की जाती थी. लेकिन तीन साल बाद अब यह भर्ती आयोग की ओर से की जा रही है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2024 को शुरू की जाएगी. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2024 है. इन पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 44,900 से 1,77,500 तक की सैलरी दी जाएगी.
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2024 के मुताबिक, कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए. वहीं आयोग ने शैक्षणिक योग्यता के लिए अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. इस भर्ती के तहत, ग्रुप ए पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.इसके बाद मेन्स परीक्षा आयोजित की जाएगी. फिर इंटरव्यू लिया जाएगा.वहीं ग्रुप बी पदों पर भर्ती के लिए सिर्फ प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए सबसे ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


