उत्तराखंड
Uttarakhand B.Ed Exam: प्रदेश में इस दिन होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, ऐसे करें आवेदन, जानें डिटेल्स…
Uttarakhand B.Ed Exam:उत्तराखंड में बीएड करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए काम की खबर है। प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को सौंपी गई है। विवि ने बीएड प्रवेश परीक्षा 2024-26 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के लिए 26 अप्रैल से 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
मिली जानकारी के अनुसार सूबे में पहली बार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ये परीक्षा 26 मई को गढ़वाल एवं कुमाऊँ मण्डल के विभिन्न परीक्षा केंद्रो में कराई जाएगी। इसके लिए शासन ने श्रीदेव सुमन विवि, कुमाऊँ विवि नैनीताल एवं साेवन सिंह जीना विवि अल्मोडा की बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी श्रीदेव सुमन विवि को सौंपी है।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालयों (श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, कुमांऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा) से सम्बद्ध समस्त राजकीय/अशासकीय महाविद्यालयों/स्ववित्त पोषित शिक्षण संस्थानों में सत्र 2024-26 में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 मई (रविवार) को गढ़वाल एवं कुमांऊ मण्डल के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जायेगा।
अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के लिए 26 अप्रैल से 15 मई तक समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 16 मई है। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाईन माध्यम से ही डाउनलोड किये जाने होंगे। डाक अथवा किसी भी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
