उत्तराखंड
शराब ने ली 29 की जान 13 अधिकारियों पर गिरी गाज
रुड़की के भगवानपुर में कच्ची शराब पीने से 29 लोगों की मिर्त्यु होने का मामला आया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है ।मामला रुड़की के भगवानपुर के गाउँ बालूपुर की है।वहीं हरिद्वार के डी एम दीपक रावत का कहना है कि बालूपुर में 13 ओर सहारनपुर में 16 लोगों की मौत हुई है।प्रशाषन मोके पे पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
मामला बालूपुर गाउँ का है जहां यह पर एक ये लोग एक कार्यक्रम में आये थे।घटना तब घटित हुई जब गांव में तेरहवीं का कार्यक्रम था। वहीं डीएम दीपक रावत का यह भी कहना है कि इस बात की भी जांच की जाएगी कि यह मौत कच्ची शराब से ही हुई है या फिर कोई और वजह है? बता दें कि भगवानपुर क्षेत्र के बालुवाला गांव में बीते दिन तेरहवीं थी जिसमे आसपास के गांव के लोग शामिल होने पहुंचे थे,इस दौरान महमानों को कच्ची शराब भी परोसी गई थी।बुधवार की देर रात सभी लोग अपने अपने घर लौट गए, और गुरुवार को शराब पीने वाले अधिकतर लोगों की हालात बिगड़ गई, जिन्हें आनन- फानन में रुड़की के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
मरने वाले लोग भगवानपुर के आसपास के रहने वाले बताये जा रहे हैं। घटना घटित होने के बाद लोग बड़ी संख्या में सिविल अस्पताल में जमा हो गए ।वही प्रशासन ने अधिक भीड़ को देखते हुए वहां पर भारी पुलिस फ़ोर्स लगा दी है।मिर्तकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं लोगो का गुस्सा आबकारी विभाग के खिलाफ है।
वहीं आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने 13 अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए है।
प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन ने बताया कि सम्बंधित क्षेत्र के एक्ससाइज इंस्पेक्टर, डिप्टी एक्ससाइज इंस्पेक्टर सहित 13 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. डीएम, एसएसपी और आबकारी विभाग के तमाम अभिकरियों को मौके पर भेजा गया है. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम को उसी जगह पर कैंप और जांच के लिए नियुक्त किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
















Subscribe Our channel

You must be logged in to post a comment Login