उत्तराखंड
मुनिकीरेती पुलिस गिरफ्त में दो नटवरलाल, गाड़ी फाइनेंस के नाम पर कई लोगों को लगा चुके चूना
ऋषिकेश। बैंकों से वाहनों को फाइनेंस करवाने के नाम पर लोगो को झांसा देकर उनके नाम पर फाइनेंस करवाकर फर्जीवाड़ा करने के लंबे समय से फरार दो आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से दबोच लिया है।
आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकल औऱ स्कूटी बरामद भी की गई है।
पुलिस ने बताया कि मामला सन 2018 का है। क्षेत्र में आरोपियों ने वाहनों को फाइनेंस करवाने की धोखाधड़ी की थी। जिसमे आरोपियों के दो साथी उसी दौरान गिरफ्तार कर लिए गए थे। उक्त दोनों उसी दौरान से फरार चल रहे थे, जिन पर इनाम भी घोषित किया गया था।
शनिवार को एसओजी औऱ पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली के अलीपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान अमित शर्मा पुत्र विजेंदर शर्मा निवासी रुड़की हरिद्वार व अमन शर्मा पुत्र विजेंदर शर्मा निवासी रुड़की के रूप में करवाई है।
जिनके पास से एक मोटरसाइकिल औऱ स्कूटी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आर के सकलानी प्रभारी निरीक्षक,आशीष कुमार SOG प्रभारी,का. कानि दीपक, विकास सैनी, राजवर्धन,लखमीरी शामिल हैं।
आरोपी पूर्व में भी अपराधी
आपराधिक इतिहास
1-मु अ स 427/17 धारा 420 IPC थाना सिडकुल।
2-मु अ स 201/17 धारा 420 IPC थाना कनखल।
3-मु अ स 307/19 धारा 420 IPC थाना ज्योतिनगर दिल्ली।
4-मु अ स 326/19 धारा 420 IPC थाना ज्योति नगर दिल्ली।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें