उत्तराखंड
उत्तराखंड के चार जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार…
उत्तराखंड की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी से आसपास के क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई है। देहरादून सहित मैदानी क्षेत्रों में सूरज की तपिश कम होने से ठंडक महसूस की जा रही है। उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक आंशिक बादल छा रहे हैं। खास करके ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी ने सूरज की तपिश को कम कर दिया है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी बादल छाए रहे। कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई तो कहीं ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। जिसके बाद ठंडी हवाएं चलने से निचले इलाकों में भी ठिठुरन महसूस की जाने लगी।
उत्तराखंड में तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेशभर में सुबह और शाम के समय ठंड होने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेशभर के पर्वतीय क्षेत्र में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि चोटियों पर हिमपात होने के भी आसार हैं। मौसम विज्ञान द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, आज उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में ऊँचे स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फ़बारी के आसार हैं। राज्य के 4000 मीटर से अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रो में बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें