उत्तराखंड
वानखेड़े टेस्ट में भारत को लगा पांचवा झटका, पंत 60 रन बनाकर आउट…
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन भारत का पहला विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा है। पंत 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ईश सोढ़ी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। पहले दिन मैच खत्म होने तक भारत का स्कोर 4 विकेट पर 86 रन था, शुभमन गिल 31 रन बनाकर जबकि पंत एक रन बनाकर खेल रहे थे। आज दूसरे दिन पंत ने जोरदार बेटिंग का नमूना पेश करते हुए गिल के साथ अच्छी साझेदारी निभाई और सिर्फ 36 गेंदों में ही फिफ्टी ठोक डाली।
वहीं, दूसरे छोर को संभालते हुए शुभमन गिल ने भी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। पंत के आउट होने के बाद गिल का साथ निभाने मैदान में रविंद्र जडेजा आये हैं जो 10 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शुभमन गिल 69 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर फिलहाल पांच विकेट के नुकसान पर 194 रन है। फिलहाल भारत न्यूजीलैंड से 41 रन पीछे है। भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश रहेगी कि सबसे पहले न्यूजीलैंड की बढ़त को खत्म किया जाय और फिर पहली पारी में यहां से कम से कम 100 रनों की बढ़त हासिल की जाय।
बता दें कि पहले दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। पहले दिन न्यूजीलैंड की पारी 235 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारत के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर के खाते में 4 विकेट आए जबकि आकाशदीप ने 1 विकेट लिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
सीएम धामी ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि दी
