उत्तराखंड
तीसरे दिन हुआ स्टंप्स, नीतीश रेड्डी के चलते भारत का स्कोर 358/9
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स हो गया है। भारतीय टीम का स्कोर 9 विकेट पर अब 358 रन है। नीतीश कुमार रेड्डी इस वक्त 105 रन पर नाबाद खेल रहे हैं जबकि मोहम्मद सिराज 2 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। भारत अब 116 रन पीछे है। आज का दिन नीतीश कुमार रेड्डी के नाम रहा जिन्होंने टेस्ट करियर में अपना पहला शतक लगा दिया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रेड्डी ने 171 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर सामने की तरफ चौका मारकर वह शतक तक पहुंचे।
बता दें कि इसी सीरीज में रेड्डी ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया है। बता दें कि इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऐसे में मेजबानों ने 474 रन पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 358/9 है जबकि अभी अभी 116 रन पीछे चल रही है। अब भारत को चौथे दिन बड़े चमत्कार की उम्मीद होगी। भारत का पहला तारगेट लीड को कम से कम करना होगा।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम ने अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 8 में उनको हार का सामना करना पड़ा है, 4 में भारत ने जीत हासिल की है। वहीं 2 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। हालांकि भारत आखिरी बार टेस्ट मैच एमसीजी में 2011 में हारा था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टेस्ट में कुल 110 मैच खेले गए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 46 तो भारत ने 33 मैच जीते हैं। वहीं 30 मैच ड्रॉ जबकि 1 मुकाबला टाई रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें