उत्तराखंड
38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण को लेकर जिले में भारी उत्साह…
38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण को लेकर जिले में भारी उत्साह है। जिले में छह प्रमुख स्थानों पर लाइव प्रसारण को देखने की व्यवस्था की गई है। देहरादून से 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्धघाटन समारोह से पूर्व ऐतिहासिक नुमाईश खेत में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय के अलावा तहसील एवं ब्लाक मुख्यालयों में भी देखा जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एशियन गेम्स के मेडलिस्ट केशर सिंह मेहता,तैराकी कोच हयात सिंह खेतवाल को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन होना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। कहा कि उत्तराखंड के लिए यह महत्वपूर्ण पल है। राज्य के विभिन्न खेलों से जुड़े युवा खिलाड़ियों को नया मंच मिलेगा। इससे उन्हें अपनी प्रतिभा एवं हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा,और भावी पीढ़ी को सीखने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर एसपी चन्द्रशेखर आर घोड़के,जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या,मुख्य शिक्षा अधिकारी जेएस सौन,जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत,तहसीलदार दलीप सिंह,प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी किरण नेगी,एशियन गेम्स के मेडलिस्ट केशर सिंह मेहता,तैराकी कोच हयात सिंह खेतवाल सहित अन्य अधिकारी एवं जनता उपस्थित रही।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
