उत्तराखंड
दिवसीय कैनो स्लालॉम प्रतियोगिता में विशाल केवट और नागिडी गायत्री विजेता रही…
38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत फूलचट्टी में गंगा नदी में आयोजित दो दिवसीय कैनो स्लालॉम प्रतियोगिता में बुधवार को पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश के विशाल केवट और महिला वर्ग में आंध्र प्रदेश की नागिडी गायत्री विजेता रही। पुरुष वर्ग में मेघालय के इंद्र शर्मा द्वितीय व कर्नाटक के दादा पीर तृतीय और महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की शिखा द्वितीय व महाराष्ट्र की जाह्नवी तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग की दो चरणों में हुई प्रतिस्पर्धा में 8-8 खिलाड़ी शामिल हुए। इसमें खिलाड़ियों ने अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम में कैनो चलाते हुए नदी के ऊपर बनाए गए विभिन्न गेटों को पार किए।
पुरुष वर्ग में योगेश ठाकुर (उत्तराखण्ड), आदित्य जोशी (राजस्थान), इंद्र शर्मा (मेघालय), इदरीसी हुसैन (जम्मू कश्मीर), दादा पीर (कर्नाटक), नागिडी राजेश (आंध्र प्रदेश), काले रुषिकेश विलास (एसएससीबी) और विशाल केवट (मध्य प्रदेश) ने गंगा की लहरों पर अपनी-अपनी खेल विधा का प्रदर्शन किया। वहीं, महिला वर्ग में नैना अधिकारी (उत्तराखण्ड), रागिनी मालवीय (तमिलनाडु), प्रियांशी राजा बुंदेला (छत्तीसगढ़), कुसुम गुप्ता (दिल्ली), नागिडी गायत्री (आंध्र प्रदेश), जाह्नवी रैकवार (महाराष्ट्र), ऐश्वर्या वी (कर्नाटक) और शिखा चौहान (मध्य प्रदेश) ने प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
