उत्तराखंड
हेली एंबुलेंस सेवा के माध्यम से एम्स पहुंचे दो गंभीर मरीजों का चल रहा इलाज
एम्स, ऋषिकेश की ओर से संचालित आपातकालीन हेली एंबुलेंस सेवा के माध्यम से दो गंभीर श्रेणी के मरीजों को तत्काल सहायता प्रदान की गई। जिनका संस्थान के विभिन्न विभागों में सफलतापूर्वक उपचार चल रहा है।
राज्य सरकार के सहयोग से एम्स, ऋषिकेश दवारा संचालित हेली एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को
जनपद चमोली से दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति विक्रम सिंह को तत्काल आपात उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। बताया कि उक्त व्यक्ति ऊंचाई वाले स्थान से गिरकर गंभीररूप से घायल हो गया था, जिसे सिर में गंभीर चोट आई थी। पेशेंट को न्यूरो सर्जरी विभाग के सीनियर रेसिडेंट डॉ. श्रीकांत व टीम हेम्स के नर्सिंग ऑफिसर वनै पाल की देखरेख में गौचर से एयरलिफ्ट कर एम्स ट्रॉमा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। बताया कि पेशेंट सभी आवश्यक जांच कराकर न्यूरो विशेषज्ञों की निगरानी में उपचार जारी है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य महिला पेशेंट को बीते बुधवार को उत्तरकाशी से एयरलिफ्ट कर एम्स में भर्ती किया गया है।
महिला उर्मिला देवी को प्रसव के लिए उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां डिलीवरी के उपरांत महिला का रक्तस्राव जारी था,जिससे प्लेटलेट काउंट कम बताई गई। जिला अस्पताल से रेफरल पेशेंट को स्त्री रोग विभाग की शालिनी बोस, टीम हेम्स की नर्सिंग ऑफिसर अनामिका की निगरानी में एम्स इमरजेंसी में भर्ती किया गया। पेशेंट का गायनी विभाग की डॉ. अमृता गौरव के अंडर इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
