उत्तराखंड
शिकायत: स्पीकर की आम पार्टी अब आम नही रही, नियमों की धज्जियां पीटने का आरोप, तहसील में गरजे कांग्रेसी
देहरादून। स्पीकर की मैंगो पार्टी अब आम नहीं रही, पार्टी लॉक डाउन नियमों एवम कोरोना के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग के उलंघन के दायरे में आ गई है। जिसको लेकर कांग्रेस के दिग्गजों ने प्रशासन को लिखित शिकायत दी है।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस खुले मुद्दे पर क्या एक्शन लेता है। एक्शन न लिया गया तो ये मुहावरा सटिक बैठता है “आम के आम औऱ गुठलियों के दाम”।
दरअसल, शुक्रवार को इस शिकायत पर कांग्रेस पार्टी एसडीएम कार्यालय पहुंच गई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने यंहा एक ज्ञापन दिया।
जिसमे प्रशासन से कहा गया है कि कुछ दिन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय में मैंगो पार्टी की गई। आरोप है कि मैंगो पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं थी। इसके अलावा पार्टी में शामिल कई लोग बगैर मास्क के थे।
पार्टी में आम के वितरण में भी निर्धारित प्रोटोकोल फॉलो नहीं किया गया। इसमें कानून का उल्लंघन हुआ है। पूरी जानकारी के बावजूद अभी तक पुलिस के स्तर से इसका संज्ञान नहीं लिया गया। लिहाजा इससे उन लोगों में गलत संदेश जा रहा है जो कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन का अनुपालन कर रहे हैं।
प्रशासन से मांग की गई है कि आम पार्टी में मौजूद विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए। साथ ही सभी को कोविड-19 का टेस्ट होना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों मे कांग्रेस पार्षद एडवोकेट राकेश मियां, भगवान सिंह पंवार अजय कुमार शर्मा, अरविंद जैन, मदन मोहन शर्मा, सहदेश सिंह राठौर, मधु जोशी, शकुंतला शर्मा, विमला रावत, तनवीर सिंह आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
















Subscribe Our channel