उत्तराखंड
सरकारी कंपनी NCL में निकली 1700+ अप्रेंटिस भर्ती, ITI, डिप्लोमा, ग्रेजुएट की जरूरत
करियर की शुरूआत के लिए अच्छी जगह अप्रेंटिस वैकेंसी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए बढ़िया मौका है। नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने डिप्लोमा, ग्रेजुएट और ट्रेड अप्रेंटिस ट्रेनी की भर्ती घोषित की है। भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी हो गया है। आवेदन भी 12 मार्च से ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.nclcil.in या सीधे nclapprentice.cmpdi.co.in पर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च 2025 है।
न पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास पद से संबंधित डिग्री/ 12वीं के साथ डिप्लोमा/ 10वीं के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट आदि होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 26 वर्ष होनी चाहिए। आवेदकों की आयुसीमा की गणना 1 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों को ऊपरी एज लिमिट में नियमानुसार छूट मिलेगी।
अप्रेंटिसशिप की वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के दौरान उम्मीदवारों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। अभ्यर्थी बिल्कुल निशुल्क इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे मेरिट बेस पर किया जाएगा। आवेदन समाप्त होने के बाद मेरिट लिस्ट 20-21 मार्च 2025 तक जारी होगी। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनसीएल की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को मिली बड़ी सफलता
वह खुद जिम्मेदार होगा…पाकिस्तान को भारत ने दी सख्त लहजे में चेतावनी
उत्तराखंड का मौसम 8 मई 2025: पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में तेज अंधड़ और बारिश के ऑरेंज अलर्ट
डीएम ने चिकित्सालयों की जांची चिकित्साकवार आपरेशन-सर्जरी प्रदर्शन रिपोर्ट
सीएम धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की
