उत्तराखंड
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के श्रमिकों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ-रेल विकास निगम के मध्य हुआ एमओयू
ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश अब ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में लगे श्रमिकों और अन्य कर्मचारियों को भी टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा। इसके लिए रेल विकास निगम और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के मध्य एमओयू करार किया गया है।
केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में लंबे समय से कार्य चल रहा है। इस परियोजना में कई अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा हजारों श्रमिक कार्य कर रहे हैं।
इन श्रमिकों की स्वास्थ्य संबन्धित समस्या को देखते हुए टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करवाने हेतु बीते रोज एम्स ऋषिकेश और रेल विकास निगम लिमिटेड (आर.वी.एन. एल.) के मध्य एमओयू (मेमोरेन्डेम ऑफ अंडरस्टेन्डिंग) गठित किया गया। इस समझौता ज्ञापन में एम्स ऋषिकेश की ओर से संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो0 मीनू सिंह एवं रेल विकास निगम लिमिटेड की ओर से निगम के डीजीएम ओम प्रकाश मालगुड़ी ने हस्ताक्षर किए।
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) के बारे में बताया कि रेल परियोजना के हजारों श्रमिक इस सुविधा से स्वास्थ्य संबन्धित लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आर.वी.एन.एल. को टेलीकंसल्टेशन सुविधा उपलब्ध करवाने के अलावा जरूरत पड़ने पर एम्स, परियोजना के विभिन्न स्थानों पर श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन करेगा। ताकि रेल परियाजना के कार्य पर लगे कर्मचारीगण और अन्य श्रमिकों का मेडिकल चेकअप करने के बाद स्थलीय स्वास्थ्य लाभ भी दिया जा सके। इस अवसर पर संस्थान के विधि अधिकारी प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख निजी सचिव विनीत कुमार, डाॅ. विवेक सिंह मलिक और ख्याति गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
