उत्तराखंड
हल्द्वानी में 2 कारों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, 1 की मौत-5 गंभीर घायल
हल्द्वानी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एमकॉम की छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक हादसा रामपुर रोड तो दूसरा चोरगलिया क्षेत्र में हुआ।
दूसरे हादसे में चोरगलिया में दो कारें आमने-सामने टकराने के बाद जलराख राख हो गईं। दोनों हादसों में गंभीर रूप से घायल सात लोगों का एसटीएच में उपचार चल रहा है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि रविवार को हल्द्वानी से जा रही कार की चोरगलिया स्थित प्रतापपुर के पास सितारगंज से आ रही ऑल्टो कार से भीषण टक्कर हो गई।
हादसे में ऑल्टो कार चालक पिथौरागढ़ के गिजगड़ा, झूलाघाट निवासी 52 वर्षीय पुष्कर गोबाड़ी पुत्र बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका बेटा 22 वर्षीय मयंक गोबाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता-पुत्र किसी काम से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे।
वहीं दूसरी कार सवार लखीमपुर निवासी पर्यटक आरईएस इंजीनियर 35 वर्षीय विकास पुत्र लाल सिंह, उनकी पत्नी 28 वर्षीय ऋतु के अलावा दो बच्चे पांच वर्षीय सूरज, तीन वर्षीय सूभी और एक रिश्तेदार की बेटी 16 वर्षीय अनन्या गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी नैनीताल घूमने आए थे। कार खुद विकास चला रहे थे।
लौटते वक्त दर्दनाक हादसा हो गया। प्रतापपुर मोड़ के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान दोनों कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। चंद मिनटों में कारें जलकर राख हो गईं। इधर, रविवार को रामपुर रोड पर पंचायत घर के पास भी स्कूटी सवार दो युवतियों को रोडवेज बस ने कुचल दिया।
हादसे में मानपुर पश्चिम निवासी एमकॉम की छात्रा 22 वर्षीय भावना जोशी की मौत हो गई। जबकि उसकी सहेली आंचल गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी बस चालक फरार है। जबकि बस को सीज कर दिया गया है। हादसे में मारे गए दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel



