उत्तराखंड
केदारनाथ : सर्द मौसम में गर्म पानी जैसी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण सेवा में जुटे कर्मी
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में इन दिनों चार धाम यात्रा सफलता के नए आयाम गढ़ रही है। शासन से लेकर प्रशासन तक, हर स्तर पर तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आमद को देखते हुए व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त की गई हैं, जिससे यात्रा निर्बाध और सहज बनी रहे।
केदारनाथ धाम, जो चारधामों में विशेष स्थान रखता है, वहां भी जिला प्रशासन लगातार बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने में जुटा है। मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है, और इस दौरान मौसम की सर्दी भी उन्हें चुनौती देती है।
ऐसे में एक सराहनीय पहल के तहत केदारनाथ के आस्था पथ से लेकर मंदिर प्रांगण तक बाबा केदारनाथ के दर्शन हेतु खड़े तीर्थ यात्रियों को सुलभ इंटरनेशनल के कर्मियों द्वारा गर्म पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इन कर्मियों ने बाकायदा कतारों में खड़े हर व्यक्ति तक पहुंच कर गर्म पानी देने की जिम्मेदारी संभाली है। यह सेवा न सिर्फ शारीरिक राहत देती है, बल्कि प्रशासन की संवेदनशीलता और तीर्थ यात्रियों के प्रति समर्पण को भी दर्शाती है।
जिला प्रशासन की यह पहल कठिन परिस्थितियों में भी यात्रियों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने का प्रमाण है। सर्द मौसम में गर्म पानी जैसी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण सेवा, श्रद्धालुओं को न केवल राहत देती है, बल्कि उनके भीतर विश्वास और भक्ति की भावना को भी सशक्त करती है।
इस तरह की व्यवस्थाएं उत्तराखंड सरकार और प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं कि चारधाम यात्रा न केवल एक धार्मिक अनुभव हो, बल्कि एक सहज, सुरक्षित और सुखद यात्रा भी बने।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता की
अच्छी खबर: गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल पर जल्द शुरु होगा काम
पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायल
