उत्तराखंड
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर भ्रामक व फेक न्यूज़ के प्रचार-प्रसार करने वाले लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए।जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर चारधाम यात्रा से संबंधित भ्रामक व फेक न्यूज के प्रचार-प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में गठित सोशल मीडिया सेल को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने स्मार्ट कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्मार्ट कंट्रोल रूम की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दक्षता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना की सूचना प्राप्त होते ही उसे स्मार्ट कंट्रोल रूम के माध्यम से संबंधित विभाग को तत्काल प्रेषित किया जाए तथा त्वरित एवं समयबद्ध फॉलोअप सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में एसपी सरिता डोबाल,सीडीओ एसएल सेमवाल,एडीएम पीएल शाह,जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी,जिला पंचायत राज अधिकारी केसी बहुगुणा,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं,जय पंवार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
