उत्तराखंड
लीड्स में 5 शतक भी नहीं आए भारत के काम, इंग्लैंड ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज
बेन डकेट (149) के शतक के बाद जो रूट (53*) के अर्धशतक के चलते इंग्लैंड ने दूसरी पारी में मिले 371 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर ही चेज कर लिया और 5 विकेट से पहले टेस्ट को अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों ने 5 शतक लगाए, इसके बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में भारतीय टीम ने कई गलतियां की, जो उसकी हार का कारण बनीं। शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा बिग्रेड ने मैदान पर एक या 2 नहीं पूरे 5 कैच छोड़े। ऐसे में इंग्लिश बल्लेबाजों का बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिल गया। इसके अलावा लोअर ऑर्डर में टीम रन नहीं बना सकी। गेंदबाज भी रन गति पर लगाम नहीं लगा सकेे।
युवा भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन ठोक दिए। इस दौरान 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाया। यशस्वी जायसवाल ने 101, शुभमन गिल ने 147 और ऋषभ पंत ने 134। वहीं केएल राहुल ने 42 रन की पारी खेली जवाब में इंग्लैंड ने ओली पोप (106) के शतक और हैरी ब्रूक के 99 रनों की बदौलत पहली पारी में 465 रन बनाए।
भारत को पहली पारी के आसार पर 6 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने पंत (118) और केएल राहुल (137) के शतक की मदद से 364 रन बोर्ड पर लगा दिए और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया। इंग्लैंड के सलामी जोड़ी जैक क्रॉली और बने डकेट ने धांसू शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट की लिए 188 रन पार्टनरशिप हुई। क्रॉली (65), ओली पोप (8) और बेन डकेट ने 170 गेंदों पर 149 रन ठोके। कप्तान बेन स्टोक्स ने 51 गेंदों पर 33 रन बनाए। इसके बाद टीम का कोई विकेट नहीं गिरा। जो रूट 53 और जेमी स्मिथ 44 रन बनाकर नाबाद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैक्स हॉस्पिटल में जाकर पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के स्वास्थ्य का हालचाल जाना
अंतर-मंत्रालय केंद्रीय टीम ने जनपद के आपदा-प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण
रुद्रप्रयाग: प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, तीन विकास खण्डों की 32 युवतियों ने लिया प्रशिक्षण
नई टिहरी में 08 दवा दुकानों का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर किया उनका भावपूर्ण स्मरण
