रुद्रप्रयाग
राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित हुआ नशा मुक्ति भारत अभियान कार्यक्रम
नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत आज राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन समाज कल्याण विभाग, रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, निबंध व पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिताएं कराई गईं।
प्रतियोगिताओं में प्रतिभाओं ने बिखेरा हुनर
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु० हिमानी (बीएससी तृतीय वर्ष), द्वितीय स्थान पर कु० सुमन (बीबीए प्रथम वर्ष) और तृतीय स्थान पर कु० प्रियंका (बीए द्वितीय वर्ष) रहीं।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु० दिया (बीए प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान कु० रिया (बीएससी प्रथम वर्ष), तथा तृतीय स्थान कु० सोनिया (बीए तृतीय वर्ष) ने प्राप्त किया।पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता में कु० बेबो (बीए प्रथम वर्ष) ने प्रथम, कु० खुशी (बीबीए तृतीय वर्ष) ने द्वितीय व कु० नेहा (बीए प्रथम वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता छात्राओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 120 छात्र-छात्राएं एवं समस्त स्टाफ ने भाग लेकर नशे के विरुद्ध अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा ने उपस्थित विद्यार्थियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं अन्य लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशुतोष त्रिपाठी, नशा मुक्ति प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ. रजनी डोबरियाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी धीरज बुटोला तथा महाविद्यालय का संपूर्ण शैक्षणिक व प्रशासनिक स्टाफ उपस्थित रहा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता पर करें निस्तारण- जिलाधिकारी…
मुख्यमंत्री धामी ने किया 1.20 करोड़ की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण, 1 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास…
Uttarakhand News: जिला प्रशासन की रायफल फंड से जरूरतमंद छह असहायों को मिली 1.50 लाख की आर्थिक सहायता…
थत्यूड की रामलीला मे अयोध्या मे पुत्रेष्टि यज्ञ के बाद राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन का हुआ जन्म…
