उत्तराखंड
झोपड़ी से 3 साल के मासूम को उठा ले गया गुलदार, सर्चिंग जारी
पौड़ी: जिले में गुलदार के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के दिखने और हमले की खबरें लोगों के बीच भय का माहौल पैदा कर रही है. इसी बीच पौड़ी गढ़वाल के सतपुली क्षेत्र में गुलदार द्वारा एक बच्चे को झोपड़ी से उठा ले जाने की घटना घटी है.
जानकारी के अनुसार, सतपुली क्षेत्र में एक तीन वर्षीय मासूम को गुलदार झोपड़ी से उठा लिया. नगर पंचायत सतपुली में शुक्रवार देर शाम लगभग 8 बजे के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर सड़क चौड़ीकरण के कार्य में लगे नेपाली मूल के मजदूर परिवार का 3 वर्षीय मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार अचानक झोपड़ी के पास आ धमका और बच्चे को उठा ले गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुलदार अचानक झोपड़ी के पास पहुंचा और बच्चे को अपने जबड़ों में दबाकर जंगल की ओर ले गया. घटना इतनी तेजी से हुई कि परिजन और आसपास मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार बच्चे को लेकर जंगल की ओर निकल चुका था. सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
घटना के बाद मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां बार-बार अपने बच्चे को पुकारते हुए बेहोश हो रही है. वहीं पिता रमेश सदमे में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मजदूरी कर किसी तरह अपना जीवन यापन करने वाला यह परिवार कई दिनों से यहां रह रहा था. लेकिन अब उनके जीवन पर संकट टूट पड़ा है. नगर पंचायत अध्यक्ष सतपुली जितेंद्र चौहान भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…
इको टूरिज्म की अपार संभावनाओं को साकार करेगा उत्तराखंड…
मुख्यमंत्री ने सपरिवार ट्यूलिप के बल्ब रोपकर की हरित पहल की शुरुआत…
उत्तराखंड: प्रदेश में भी शुरू होगी ‘स्टेट प्रगति’, जनवरी 2026 से हर माह होगी योजनाओं की समीक्षा…
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
















Subscribe Our channel