उत्तराखंड
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
हल्द्वानी: उत्तराखण्ड में नशा मुक्त अभियान तेज़ी से जारी है। कुमाऊँ मण्डल में लगातार छापेमारी अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री के दिशा-निर्देशों व स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार के मार्गदर्शन में औषधि नियंत्रक विभाग और STF की संयुक्त टीम ने बनभूलपुरा हल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई की।
संयुक्त निरीक्षण के दौरान पाँच मेडिकल स्टोर खंगाले गए। इनमें तीन मेडिकल स्टोरों पर अनियमितताएँ पाई गईं, जिन्हें नोटिस जारी कर जवाब माँगा गया। एक मेडिकल स्टोर का क्रय-विक्रय तत्काल रोकते हुए फर्म को मौके पर बंद करा दिया गया।
सबसे गंभीर मामला केजीएन मेडिकल स्टोर का सामने आया, जहाँ से Tramadol के 947 कैप्सूल बरामद किए गए। स्टोर स्वामी कोई बिल या अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका। ऐसे में औषधि विभाग ने फर्म का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की है। साथ ही NDPS Act 1985 के अंतर्गत अलग से कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मेडिकल स्टोर को मौके पर सील कर दिया गया।इस कार्रवाई में औषधि नियंत्रक विभाग, तहसील प्रशासन और STF की टीमें शामिल रहीं।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में प्रदेशभर में नशे व अधोमानक दवाइयों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। प्रदेशवासियों, विशेषकर युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


