उत्तराखंड
स्वच्छता अभियान और जागरूकता गोष्ठी से छात्रों को मिली प्रेरणा
राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में आज दिनांक 24 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्थापना दिवस उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में श्रम सत्र के दौरान स्वच्छता अभियान चलाया तथा बौद्धिक सत्र में स्वच्छता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री राहुल डबराल (उपनिदेशक, माय भारत-रुद्रप्रयाग एवं चमोली) ने युवाओं को स्वच्छता बनाए रखने और महात्मा गांधी के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि हिमांशु सेमवाल (कोषाध्यक्ष, जिला प्रेस क्लब) ने युवाओं को समाज सेवा को जीवन का उद्देश्य बनाने की प्रेरणा दी।
एनएसएस संयोजक श्रीकांत नौटियाल ने गांधी जी के स्वच्छता संबंधी कार्यों और एनएसएस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवियों को प्रेरित किया। इसी क्रम में शालिनी टम्टा ने गढ़वाली गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भर दिया।
कार्यक्रम का संचालन अंविता सिंह एवं डॉ. आशीष नौटियाल ने संयुक्त रूप से किया। अंत में प्राचार्य डॉ. त्रिपाठी ने सभी अतिथियों और स्वयंसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए एनएसएस के मूल उद्देश्य— सेवा, स्वच्छता और सामुदायिकता— को आत्मसात करने पर बल दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अनीता बिष्ट, डॉ. पूजा रानी, डॉ. गोपी प्रसाद, डॉ. रजनी रौथाण, डॉ. नियति कबाठियाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्वयंसेवी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


