उत्तराखंड
बागेश्वर में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के तहत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काफलीगैर, कौसानी एवं कन्धार में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के तहत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 348 लाभार्थियों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में गैर-संचारी रोगों की जांच की गई, जिनमें हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर तथा श्वसन संबंधी रोग शामिल हैं। विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि इन बीमारियों से बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाना अत्यंत आवश्यक है।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान उपस्थित मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। साथ ही, पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, जीवनशैली, मानसिक स्वास्थ्य व किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जागरूकता गतिविधियां संचालित की गईं। इन प्रयासों के माध्यम से मातृ, शिशु एवं किशोर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने तथा बेहतर पोषण पर भी विशेष बल दिया गया।
सेवा पखवाड़ा के तहत 27 सितम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वज्यूला, घेटी, देवनाई,आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, पंद्रपाली,बौरबलड़ा,भटोली,कन्याली कोट,भण्डारी गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
क्षेत्रवासियों से अपील की जाती है कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी पहुंचे विकासनगर
बागेश्वर में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के तहत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
अल्मोड़ा जिला महिला चिकित्सालय में फार्मेसी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
मुख्यमंत्री धामी ने पटेलनगर में ‘जीएसटी बचत उत्सव‘ के उपलक्ष्य में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने उत्तराखण्ड भूकम्प जोखिम मूल्यांकन एवं शमन (UERAM) के सम्बन्ध में बैठक ली
