उत्तराखंड
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने लिया राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के निर्माण कार्यो का जायज़ा…
रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक स्थित सुमाड़ी भरदार में बन रहे राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायज़ा लेते हुए कार्यदायी संस्था बिड़कुल के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यालय के सभी भवन निर्धारित समयसीमा के भीतर तैयार कर शिक्षा विभाग को हैंडओवर किए जाएं, ताकि समय पर पठन-पाठन की गतिविधियां शुरू की जा सकें।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का नया द्वार खोलेगी और इसका लाभ सीधे ग्रामीण व स्थानीय छात्र-छात्राओं को मिलेगा। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भी जिलाधिकारी के सामने अपनी समस्याएं एवं शिकायतें रखीं। जिस पर जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई कर समस्याओं का निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए।
सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा, जगदीश काला ने जानकारी दी कि सुमाड़ी भरदार में बन रहे इस राजीव गांधी नवोदय विद्यालय पर कुल 44 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत आ रही है। विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवासीय होस्टल, शिक्षकों के लिए रिहायशी परिसर, अकादमिक हॉल, मल्टीपल हॉल तथा अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का निर्माण किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबंधक बिड़कुल- अनिल कुमार आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, बीडीओ जखोली सुरेश शाह, पटवारी राजेंद्र कुमार समेत शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Uttarakhand News: पेपर लीक पर धाकड़ धामी का बड़ा ऐलान: अब होगी CBI जांच…
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का छात्रों के आंदोलन पर भावपूर्ण संदेश…
रेलवे में बिना परीक्षा भरी जाएंगी 1149 वैकेंसी, निकली नई भर्ती, 10वीं पास ITI वाले करें अप्लाई
शहीद सम्मान यात्रा 2.0 के तहत शहीद लेफ्टिनेंट प्रतीक आचार्य के आंगन की मिट्टी ली
देहरादून: जन सुनवाई में दर्ज हुई 101 शिकायत, अधिकांश का मौके पर समाधान
