उत्तराखंड
Uttarakhand Corona Update: प्रदेश में आज मिले नए 389 कोरोना पॉजिटिव, अब संख्या 10021
Uttarakhand Corona Update
देहरादून: प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। कुुुछ समय पहले स्थिति में सुधार आने लग गया था लेकिन अब स्थिति चिंताजनक होती जा रही है।
आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलिटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 389 नए मामले आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का अब तक का आंकड़ा 10021 पहुंच गया है।
बता दें, अभी तक प्रदेश में 10021 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 6301 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
वंही 3547 केस अभी भी एक्टिव हैं। जबकि मौत का आंकड़ा भी 134 हो गया है।
आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मरीजों की संख्या
अल्मोड़ा जिले में 6 नए मामले आए हैं, चमोली जिले में भी 6 नए मामले आए हैं, जबकि चंपावत में 3 नए मामले आए हैं, देहरादून में 41 नए मामले आए हैं, जबकि हरिद्वार में 178 नए मामले सामने आए हैं, वही नैनीताल जिले में 25 नए मामले सामने आए हैं, पिथौरागढ़ में 10 नए मामले हैं, इसके अलावा रुद्रप्रयाग में एक नया मामला है, टिहरी गढ़वाल में 7 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उधम सिंह नगर में एक बार फिर से कोरोनावायरस के 110 मामले सामने आए ,हैं और उत्तरकाशी में 2 मामले सामने आए हैं
उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें