रुद्रप्रयाग
दुःखद घटना: नदी में समाई स्कोर्पियो, वाहन सवार लापता, एसडीआरएफ का रेस्क्यू जारी
रूद्रप्रयाग। आफत की बारिश और सड़क दुर्घटना पहाड़ में इन दिनों चोली दामन की साथी बन गई हैं। आपको बता दें उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग में मंदाकनी नदी में एक स्कोर्पियो कार के समाने की सूचना सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से 5 किमी दूर भटवाड़ी सेन के पास एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
वाहन में चार लोग सवार थे।
रुद्रप्रयाग से पांच किलोमीटर आगे केदारनाथ की ओर स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर मंदाकिनी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें चार लोग सवार थे।
एक व्यक्ति अर्जुन सिंह पुत्र जगमोहन सिंह नारी गांव का रहने वाला गाड़ी से कूद गया था जो फिलहाल सुरक्षित है। जबकि राकेश रावत पुत्र मोहन सिंह 40 वर्ष नारी गाँव, मीनाक्षी सजवाण पुत्र गजेंदर 22 सिंह नारी गाँव, अलका असवाल पुत्र पंकज असवाल 27 गीड़ गाँव के रहने वाले वाहन के साथ गहरी खाई मे गिर गए। जिनकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।
जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना की जानकारी पुलिस एसडीआरएफ को दी गई। सूचना पाकर पुलिस एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौके पर पंहुचे। वहीं पुलिस एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव के कार्यों में जुटी हुई है।
हालांकि रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर घटनास्थल पर उपस्थित हैं। समाचार लिखे जाने तक एक व्यक्ति ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
बहरहाल लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर उपस्थित है।
Weather: उत्तराखंड में दो दिन भारी बारिश का हाई अलर्ट, आज इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल
तैयारी: फेंके जाने वाला कूड़ा, रोशन करेगा प्रदेश के शहरों को, तैयारी शुरू
दावा: ‘भागलो कोरोना’ आज आएगी कोरोना की वैक्सीन, मंत्रालय का दावा तत्काल टीकाकरण होगा शुरू
सहूलियत: त्रिस्तरीय पंचायतोंको जारी हुए करोडों रुपये, जानिए कितने मिले किस पंचायत को
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें