देहरादून
शिक्षा: नहीं घटेंगी पीजी कालेज ऋषिकेश में सीटें, कालेज प्रबंधन का फ़ैसला
देहरादून। ऋषिनगरी के छात्रों के लिए अच्छी खबर है कि ऋषिकेश के श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के पीजी कॉलेज में सीटों की संख्या नहीं घटेगी। बताया जा रहा कि सीट घटने का मामला जैसे ही उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के संज्ञान में आया तो उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशानस से वार्ता की।
जिसमें तय किया गया कि गत वर्ष की भांति इस शैक्षणिक सत्र में भी सीटों को यथावत रखने का निर्णय लिया गया है। दरअसल, बीते दिनों इस संबंध में महाविद्यालय के पदाधिकारियों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्पीकर अग्रवाल से बात की थी और उनके सामने अपनी समस्याओं को रखा था। जिसका स्पीकर ने तुंरत संज्ञान लिया था।
उन्होंने इस संबंध में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी से बात की थी। बुधवार को इस मामले में जानकारी देते स्पीकर अग्रवाल ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस शैक्षणिक सत्र में भी उतनी ही सीटों पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही कुलपति की तरफ से औपचारिक आदेश निर्गत किया जाएगा।
सीटों की संख्या यथावत रहने से किसी भी छात्र-छात्रा का कोई नुकसान नहीं होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
