उत्तराखंड
पी डी पी नेता कश्मीरी छात्रों से देहरादून करा रहे खाली: इस पर भड़के सतपाल महाराज
देहरादून UT 14 फरवरी को पुलवामा में हुई आतंकवादी घटना जिसमे हमारे 44 जवान शहीद हो गए थे उसके बाद देशभर में जो कश्मीरी छात्रों की सोशल मीडिया पे प्रतिकिर्या आयी चोकाने वाली थी एक देहरादून के छात्र ने इस घटना की खुशि सोशल मीडिया पर शेयर की कि लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर होना लाजमी था,जिससे देहरादून के प्रेमनगर में लोगों ने उस कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया जिसमें वह कश्मीरी छात्र पढ़ता था ।इसके अलावा देहरादून के अन्य कालेजों में कश्मीरी छात्रों का बहिष्कार होना सुरु हो गया। कई कालेज तो इनको एड्मिसन देने के लिए अब मना करने लग गए। इस बीच जब पी डी पी नेताओं को इस बात का पता चला तो वो देहरादून आकर कश्मीरी छात्राओं को लेकर चले गए।
इस बात पर सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पी डी पी नेता क्यों देहरादून आकर कश्मीरी छात्राओं को ले गए।उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मामला गंभीर है, इसलिए राज्य का जो भी विभाग दोषी है, जिसने भी पीडीपी नेताओं के साथ छात्रों को भेजा है उनपर कार्रवाई होनी चाहिए।पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस जब छात्रों की सुरक्षा कर रही है तो किस आधार पर देहरादून से कश्मीरी छात्रों को PDP नेता ले जा रहे हैं. सतपाल महाराज ने उत्तराखंड सरकार और पुलिस प्रशासन से कहा है कि इस मामले में तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज किया जाए. उन्होंने कहा कि परिवार के बिना बच्चे किसी के साथ यहां से नहीं जा सकते और न ही उन्हें यहां से जाने देना चाहिए।
यह भी पढिये जापान में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
पर्यटन मंत्री ने कहा कि पी डी पी नेता सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।जिससे राज्य का नाम भी खराब होता है। यहाँ पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था है।फिर भी ऐसा करना दुर्भाग्यपूर्ण है। हालांकि पी ड़ी पी नेताओं ने सूबे की सुरक्षा व्यवस्था पर कोई सवाल न उठाये हो । बता दे कि मंगलवार को कुछ पी डी पी नेता देहरादून आकर अपने साथ 120 छात्राओं को ले गए थे।उनका कहना था जो छात्र हमारे साथ जाना चाहते है जा सकते है उन्होंने यह भी कहा कि देहरादून की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।इसलिए वो उन्ही को लेकर जा रहे है जो जाना चाहते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login