उत्तराखंड
गुहार: पतियों की गुहार, मुझे मेरी बीवी से बचाओ, पुरुष लगा रहे महिला हेल्प लाइन में दौड़
देहरादून। भारतीय समाज में आम धारणा महिला के साथ बराबरी का बर्ताव न किए जाने की है और इसलिए पिछले कुछ दशकों से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार, समाज के स्तर पर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।
लेकिन, एक मीडिया रिपोर्ट्स के आधार देहरादून के महिला हेल्पलाइन (Women’s Helpline) के आंकड़े बताते हैं कि बहुत से मामलों में महिलाएं उत्पीड़न में भी पुरुषों को टक्कर दे रही हैं।
ऐसे मामले अपवाद स्वरूप इक्का-दुक्का नहीं हैं बल्कि नियमित रूप से आते हैं। बीते ढाई साल में महिला हेल्पलाइन में पुरुषों ने अपनी पत्नियों के ख़िलाफ़ 900 से ज़्यादा शिकायतें की हैं।
महिला उत्पीड़न की 3700 शिकायतें
वैसे तो महिला हेल्प लाइन में केवल महिलाओं के प्रति हुए घरेलू हिंसा और अन्य अपराधों को लेकर शिकायतें दर्ज की जाती हैं लेकिन अब महिला हेल्पलाइन में ऐसे भी मामले आ रहे हैं जिसमें पति अपनी पत्नी द्वारा उत्पीड़न की शिकायतें कर रहे हैं।
जी हां देहरादून की महिला हेल्प लाइन में पिछले ढाई साल में 900 से अधिक ऐसे मामले आए हैं।हालांकि ऐसा नहीं है कि महिलाओं द्वारा पतियों का कथित उत्पीड़न ज़्यादा हो रहा है।
बीते ढाई साल में देहरादून महिला हेल्पलाइन में महिला उत्पीड़न की 3700 शिकायतें मिली हैं।
-पारिवारिक विवाद से विवाहेतर संबंध की शिकायतें
महिला हेल्पलाइन की सीओ पल्लवी त्यागी बताती हैं कि महिला हेल्पलाइन में आने वाली पुरुषों की ज़्यादातर शिकायतें शिकायतें पारिवारिक विवादों के साथ पति-पत्नी के आपसी सामंजस्य न बनने को लेकर होती हैं।
बहुत से मामले तो महिला के सास-ससुर से न बनने के कारण विवाद का रूप ले लेते हैं लेकिन कुछ केस पत्नी के विवाहेतर संबंधों के भी आए हैं।
पल्लवी त्यागी कहती हैं कि जिन भी पुरुषों ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत की है वह उन्हें बुलाकर उनकी काउंसिलिंग करवाते हैं और कोशिश करते हैं कि बातचीत से मामला सुलझ जाए।
लेकिन समझौता न होने की स्थिति में मामले को थाने में ट्रांस्फ़र कर दिया जाता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
