देहरादून
कार्रवाई: खुली खुली लगने लगेगी अब बदरीनाथ की सड़क, सरकारी मशीनरी कर रही कार्रवाई
देहरादून। बदरीनाथ हाई- पर पसरे अतिक्रमण को जल्द हटाया जाएगा। इसके लिए नेशनल हाई-वे के श्रीनगर खंड ने अतिक्रमण को चिन्हित करना शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि नेशनल हाई-वे के श्रीनगर खंड ने बदरीनाथ हाई-वे के टिहरी जिले के मुनिकीरेती क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को करीब साल भर पूर्व चिन्हित कर दिया था। उक्त क्षेत्र में कुछ लोग स्वयं भी अतिक्रमण हटा रहे हैं।
देहरादून जिले वाले हिस्से पर पसरे अतिक्रमण को शनिवार को चिन्हित करने का काम शुरू हो गया है। चंद्रभागा मोटर पुल से मुनिकीरेती नगर पालिका की सीमा तक अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है। कई स्थानों पर चिन्हिकरण का फीता दुकानों के अंदर तक पहुंच रहा है।
इस काम को सहायक अभियंता मृत्युंजय शर्मा स्वयं लीड कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि चिन्हीकरण के पश्चात दुकानदारों को नोटिस जारी किए जाएंगे। शीघ्र ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करेगा।
उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण होना है। इसलिए दुकानदारों को चिन्हित जगह से एक मीटर पीछे निर्माण की अपील की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



