हरिद्वार
हरिद्वार जेल से आठ कैदी हुए फरार, सीमाएं सील चेकिंग शुरू
हरिद्वार: हरिद्वार में मंगलवार सुबह अस्थाई जेल से आठ कैदी बैरिक का ताला तोड़कर फरार हो गए। कई घंटे तक पुलिस ने आसपास ही कैदियों की तलाश की, कुछ सुराग न मिलने पर पुलिस चप्पे-चप्पे पर चेकिंग करना शुरू कर दिया,उधर एसएसपी के आदेश पर सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी गई है।
इनमें पांच आरोपियों को ज्वालापुर पुलिस ने हाल ही में आरएसएस से जुड़े प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार की सुबह की है, जब रोशनाबाद स्थित भिक्षुक गृह में बनी अस्थाई जेल से आठ कैदी फरार हो गए।
कैदियों ने सुबह बैरिक में लगा ताला तोड़ा और दो मंजिला छत से कूदकर अस्थाई जेल से फरार हो गए। इसका पता तब चला जब सुरक्षाकर्मी बैरिक पर पहुंचा।
देखा की दो बैरिक खाली है। सूचना मिलते ही जेल से लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। फरार कैदियों की तलाश में सिडकुल पुलिस ने आसपास के जंगल में कॉम्बिंग अभियान चलाया। अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चल सका है।
फरार कैदियों में नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के शूटर सागर चौहान पुत्र अमर राज चौहान निवासी सैनिक कॉलोनी चाऊ मंउी रुड़की, निशांत वर्मा पुत्र धीरज वर्मा निवासी सैनिक कॉलोनी चाऊ मंडी रुड़की के साथ ही कलीम गैंग के गुर्गे रजत सती पुत्र राजेंद्र सती निवासी खड़खड़ी हरिद्वार, नीशु शर्मा उर्फ बिजली पुत्र देवेंद्र शर्मा निवासी मोहल्ला रामगढ़ खड़खड़ी हरिद्वर।
शुभम पंवार पुत्र विक्रम पंवार निवासी सेलाकुंई देहरादून के अलावा अन्य तीन कैदी विपुल उर्फ छोटा पुत्र मांगेराम निवासी ब्रह्मपुर मंगलौर, बिट्टू पुत्र मोहर सिंह उर्फ कल्लू निवासी देवबंद सहारनपुर, वाजिद पुत्र नाजिर निवासी गढ़मीरपुर रानीपुर फरार है।
कार्यवाहक एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि कैदियों की तलाश की जा रही है। सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी है। मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए है। बताया कि जल्द ही फरार कैदियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें