उत्तराखंड
आम आदमी पार्टी ने किया विधानसभा घेराव के साथ आगाज। पुलिस से नोकझोंक, 32 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
देहरादून: आम आदमी पार्टी ने किया विधानसभा घेराव के साथ आगाज। पुलिस से नोकझोंक, 32 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में हर बार की तरह इस बार भी हंगामेदार रहा तो वहीं विधानसभा के बाहर भी जबरदस्त हंगामा बरपा ।
विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अलग अलग पार्टियों और संघटनों ने हर बार की तरह इस बार भी विधानसभा का घेराव किया।
कोरोना काल में चल रहे मानसून सत्र में आम आदमी पार्टी ने अपना आगाज कर सरकार को घेरने की कोशिश की। आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में कई आप कार्यकर्ता विधानसभा के पास पहुंचे
और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही पार्टी के नेताओं ने विधानसभा के अंदर जाने की ज़िद की गई लेकिन पुलिस फ़ोर्स ने उन्हें बाहर ही रोके रखा। जिसपर काफी हंगामा भी हुआ और पुलिस को कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बल प्रयोग भी करना पड़ा।
आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस एक साथ मिली हुई हैं। एक और जहां केंद्र सरकार ने काला कृषि विधेयक बिल को पास किया तो वहीं प्रदेश की सरकार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर चुप है ।
साथ ही कहा कि अब उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी जनता की आवाज बनेगी।
आप पार्टी द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन ने कई बातें साफ कर दी हैं। दरअसल 2022 में आप पार्टी प्रदेश में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसको लेकर पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी अब प्रदेश में हर मुद्दे पर आवाज बुलंद कर रही है और सरकार का विरोध कर रही है।
आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में युवा नेता मैक्सवेल डोलन, हेमा भंडारी(जिला अध्यक्ष हरिद्वार), राजीव चौधरी, अमन राय चौधरी, अंकुर करवां, सौरभ कुमार, रेक्स डोलन, अंकित मेहरा, ऋषभ कौशल भी मौजूद रहे और गिरफ्तारी दी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैक्स हॉस्पिटल में जाकर पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के स्वास्थ्य का हालचाल जाना
अंतर-मंत्रालय केंद्रीय टीम ने जनपद के आपदा-प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण
रुद्रप्रयाग: प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, तीन विकास खण्डों की 32 युवतियों ने लिया प्रशिक्षण
नई टिहरी में 08 दवा दुकानों का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर किया उनका भावपूर्ण स्मरण
