उत्तराखंड
आर्थिकी: उत्तराखण्ड को एक हजार करोड़ आर्थिकी का झटका, लॉक डाउन से जीएसटी पर पड़ी मार
देहरादून। कोविड महामारी के कारण सरकार को आर्थिक रूप से बड़ा झटका लगा है। पिछले वर्ष की तुलना में अप्रैल से अगस्त माह तक जीएसटी से 44 प्रतिशत राजस्व कम मिला है। इसी तरह नॉन जीएसटी से प्राप्त होने वाले राजस्व में भी 22 प्रतिशत की कमी आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार, कोरोना के चलते लॉक डाउन में पर्यटन गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहने के कारण जहां पर्यटन कारोबारियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
वहीं, प्रदेश सरकार को जीएसटी घटने से झटका लगा है। पर्यटन उद्योग प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। कोविड महामारी के कारण सबसे ज्यादा मार पर्यटन सेक्टर पर पड़ी है।
विगत वित्तीय वर्ष 2019-20 में अप्रैल से अगस्त माह में लगभग 2292 करोड़ का जीएसटी मिला था। इसी अवधि में इस बार 1291 करोड़ की जीएसटी वसूली हुई है। बीते वर्ष की तुलना में एक हजार करोड़ का जीएसटी कम मिला है।
नॉन जीएसटी के रूप में डीजल, पेट्रोल, नेचुरल ऑयल, आबकारी पर मिलने वाले टैक्स में भी 22 प्रतिशत की कमी आई है।
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि वैश्विक कोविड महामारी से हर क्षेत्र में प्रभाव पड़ा है। अब अनलॉक के बाद स्थिति सामान्य हो रही है। पर्यटन व अन्य कारोबार शुरू होने से जीएसटी में भी सुधार आएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें