उत्तराखंड
कारवाई: सदन में सवाल पूछने पर विधायक पूरन फत्याॅल को भाजपा का नोटिस, सरकार के खिलाफ पूछ लिया सवाल
देहरादून: मानसून सत्र के दौरान अपनी ही सरकार के खिलाफ सवाल पूछना लोहाघाट विधायक पूरन फत्याॅल को महंगा पड़ गया है। भाजपा उन्हें नोटिस जारी कर रही है। एक सप्ताह के अंदर उन्हें स्पष्टीकरण देना होगा। जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि विधायक फर्त्याल को एक हफ्ते का समय दिया है। स्पष्टीकरण में जो जवाब आएगा उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि विधायक फर्त्याल ने सदन और सदन से बाहर जिस भाषा को प्रयोग किया वह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।
भाजपा विधायक पूरन ने टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग के टेंडर में घपले को लेकर में इस विषय पर मानसून सत्र के दौरान कार्यस्थगन की सूचना दी थी। हालांकि यह स्वीकार नहीं हुई, मगर विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया है।
इसे देखते हुए पार्टी अब फर्त्याल को राहत देने के मूड में नहीं है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत इस प्रकरण को केंद्रीय नेतृत्व के संज्ञान में ला चुके है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें