पौड़ी गढ़वाल
होशियार: कोरोना के मरीजों की मौत के बाद गायब हो रहे उनके गहने, अस्पताल प्रशासन में मचा है हड़कंप
पौड़ी। जनपद के श्रीनगर गढ़वाल में एक चोंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कोरोना पॉजिटिव एक महिला की मौत के बाद जब उनके पुत्र को शव दिखाया गया तो पता चला कि उनके माँ के सोने के कुंडल व चेन गायब मिली।
जिसके बाद से अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार महिला के पुत्र वर्तमान में श्रीकोट से पार्षद हैं। घटना के बाद से महिला के पुत्र ने डीएम पौड़ी को एक शिकायत पत्र लिखा है। जिसमे यह हैरतंगेज घटना का जिक्र किया गया है।
आप भी पढिये ये शिकायती पत्र
सेवा में
जिलाधिकारी पौड़ी
विषय: बेस अस्पताल श्रीकोट की अव्यवस्थाओं के संबंध में ।
महोदय
आपको सादर अवगत कराना है कि मेरी माता विगत 8 सितंबर को कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी। जिस पर 9 सितंबर को उन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया था।
महोदय उपचार के दौरान 21 सितंबर शाम करीब 5 बजे उनका देहांत हो गया था। अंत्येष्टि के लिए लाए गए शव को संक्रमित होने के बावजूद भी ठीक से पैक नहीं किया गया था।
जिस किट में शव को रखा गया था वह फटी हुई थी। जब दूसरी किट मंगाई गई तो उसकी भी चैन खराब थी। महोदय शव से एक कान का कुंडल व दोनों कानों की चैन भी गायब थी।
उक्त सभी सोने के थे। दूसरी ओर माता की मौत के सात दिन बाद भी स्थानीय प्रशासन से मुझे फोन पर माता की कुशल क्षेम पूछी जा रही है।
इससे स्पष्ट होता है कि अस्पताल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन में सामंजस्य नहीं है। अस्पातल प्रबंधन स्थानीय प्रशासन को स्पष्ट सूचनाएं नहीं दे रहा है।
महाेदय में अभी पित्र कार्य में हूं। पित्र कार्य संपन्न होने के बाद में इस संबंध में आपके कार्यालय में विधिवत शिकायत दर्ज कराऊंगा।
अत: महोदय से निवदेन है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने की कृपा कीजिएगा।
विभोर बहुगुणा
सभासद, नगर पालिका परिषद श्रीनगर
निवासी श्रीकोट, गंगानाली, श्रीनगर।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी के महावीर बिष्ट बने उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने किया देहरादून के ऐतिहासिक घण्टाघर के भव्य रूपांतरण का लोकार्पण
भालू के आवागमन वाले मार्ग को किया चिन्हित
भुनालगांव में रीछ का हमला: दो महिलाएं घायल,तुंरत हेली के माध्यम से लाया गया अगस्तमुनि जिला अस्पताल किया जाएगा भर्ती
धामी सरकार ने चार साल में दी 25 हजार सरकारी नौकरियां
