पौड़ी गढ़वाल
दुःखद: हवा का तैराक हुनरबाज दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर घायल
पौड़ी। उत्तराखंड में नयारघाटी में सोमवार को पैराग्लाइडिंग ट्रायल के दौरान हुई दुर्घटना में एक पैराग्लाइडर गंभीर रूप से घायल हो गया।
पैराग्लाइडर को पहले हंस अस्पताल में लाया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रशासन ने उसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेज दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार, रविवार को नयार घाटी के बिलखेत में पैराग्लाइडिंग ट्रायल चल रहा था, इसी दौरान लैंडिंग करते समय एक पैराग्लाइडर शुभांग शरण रतूड़ी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे अन्य साथी निकटवर्ती द हंस फाउंडेशन अस्पताल लेकर पहुंचे।
प्राथमिक उपचार के बाद उसे देहरादून के हायर सेंटर में भेजा गया। हंस अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एचएस मिन्हास ने बताया कि पैराग्लाइडर्स की कमर में चोटें आई हैं। बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें