देहरादून
अलर्ट: कपल चैलेंज’ को लेकर पुलिस ने किया सावधान, रखें अपनी प्राइवेसी का ध्यान
देहरादून: आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है जिसमें युवा से लेकर देश के बुजुर्ग तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं।
सोशल मीडिया साइट पर लोग अपनी दिनचर्या अपलोड करते रहते हैं, जिसमें हम लोग जाने अनजाने में अपनी बहुत सी जानकारियां भी शेयर कर देते हैं
जो साइबर अपराधियों के लिए आपकी जिंदगी में झांकने का एक अच्छा मौका होता है। जिसको लेकर देश की सुरक्षा एजेंसी, साइबर क्राइम, पुलिस प्रशासन काफी परेशान हैं
सोशल मीडिया पर चल रहे कपल चैलेंज को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है।
सोशल मीडिया पर जारी की गई आपकी फोटो और निजी जानकारी साइबर अपराधियों के हत्थे चढ़ सकती है।
जिसका इस्तेमाल बैंक फ्रॉड से लेकर डीप फेक तक में किया जा सकता है। इसलिए ऐसे चैलेंज से सभी को बचकर रहना चाहिए।
कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कपल चैलेंज, मदर चैलेंज, डॉटर चैलेंज, सिंगल चैलेंज आदि का ट्रेंड चल रहा है। इसके तहत लोग अपने जीवनसाथी या परिजनों के साथ फोटो शेयर कर रहे हैं
और साथ ही निजी जानकारियां भी साझा कर रहे हैं। इनमें जानी-मानी हस्तियों, कई बड़े अधिकारियों से लेकर आमजन तक शामिल हैं। अब इसे लेकर उत्तराखंड पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है।
उत्तराखंड पुलिस ने आपने अधिकारिक होम पेज पर अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया साइट पर कोई भी फोटो या जानकारी साझा करने से पहले जरूरी सावधानी अपनाएं।
अलर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि ऐसी फोटो के साथ दी गई व्यक्तिगत जानकारी, साइबर अपराधियों के हत्थे चढ़ सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें