देहरादून
मुलाकात: वी.षणमुगम विवाद को लेकर सीएम से मिली मंत्री रेखा आर्य,सीएम ने बिठाई मामले में जांच
देहरादून। आईएएस अफसर वी. षणमुगम से विवाद को लेकर चर्चाओं में आई महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की।
उनकी इस मुलाकात के सियासी मायने टटोले जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री से कहा कि उन्होंने कभी भी षणमुगम को उनके पद से हटाना नहीं चाहा, लेकिन जब षणमुगम ने उनका फोन नहीं उठाया तो उन्होंने चिट्ठी लिख दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार, बता दें कि राज्यमंत्री ने पुलिस में षणमुगम के गुमशुदा होने को लेकर पत्र लिख दिया था।
राज्य सचिवालय में सीएम व राज्यमंत्री के बीच करीब एक घंटे की मंत्रणा हुई। सूत्रों के मुताबिक रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री के सामने अपना पक्ष रखा।
उन्होंने कहा कि उनकी मंशा एकदम साफ है। उन्होंने कभी नहीं चाहा कि षणमुगम को उनके पद से हटा दिया जाए। लेकिन जब उन्होंने उनका फोन नहीं उठाया तो उन्हें यह प्रोटोकाल के विपरीत लगा और इस कारण उन्होंने चिट्ठी लिख दी।
उन्होंने मुख्यमंत्री को आउटसोर्स कंपनी के चयन को लेकर टेंडर प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी दी।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री को कहा कि उन्हें उनसे बात करनी चाहिए थी। क्या वह उन्हें समय नहीं देते? इस पर राज्यमंत्री ने माना कि उन्हें पहले मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए थी।
उन्होंने स्वीकार किया कि मुख्यमंत्री उन्हें समय देते हैं। उनकी उपलब्धता बनी रहती है। बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री को कहा कि उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं और अब जांच आने के बाद देखेंगे कि आगे क्या करना है?
सूत्रों का कहना है कि राज्यमंत्री की मुख्यमंत्री से मुलाकात को षणमुगम विवाद का पटाक्षेप करने के प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है।
सीएम ने कहा कि रेखा आर्य मेरी छोटी बहन हैं। उन्होंने मुझसे मुलाकात की। अपनी बातें कहीं। मैंने उन्हें कहा कि इस मामले की जांच बैठा दी गई है। अब जो रिपोर्ट आएगी, देखेंगे।
उन्होंने भी कहा है कि जो फैसला करेंगे वह उसके साथ रहेंगी।
उधर, मंत्री का कहना है कि यह मामला मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में है। उन्होंने खुद जांच बैठाई है। इसलिए इस पर कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें