नैनीताल
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हल्द्वानी में 119 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया
हल्द्वानी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नैनीताल जिले की हल्द्वानी तहसील में बृहस्पतिवार को 119 करोड़ रुपए की 62 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री रावत ने 3163.56 लाख रुपए की 20 योजनाओं का लोकार्पण तथा 8773.21 लाख रुपए की 42 योजनाओं का शिलान्यास करने के अलावा अनाथ बच्चियों को उनकी पढ़ाई हेतु 4.93 लाख रुपए के चेक भी वितरित किये।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी सरकार देना उनका लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में प्राप्त 30 हजार समस्याओं का समाधान किया गया है तथा प्रदेश में 500 विद्यालयों में ऑनलाईन शिक्षा दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों पर बेहतर कार्य किये हैं और स्वरोजगार देने के ज्यादा से ज्यादा प्रयास किये जा रहे हैं।
रावत ने कहा कि प्रदेश में चीड की पत्तियों से विद्युत उत्पादन प्रारम्भ हो चुका है जबकि प्रदेश के चीड के जंगलों से 200 मेगावाट विद्युत उत्पादन तथा 40 हजार लोगों को रोजगार दिया जा सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें