उत्तराखंड
राहत: अब नहीं देना पड़ेगा उत्तराखण्ड में टैक्सी का बढ़ता हुआ दाम, 50 प्रतिशत किराए पर कीजिये सफर
देहरादून। टैक्सी संचालकों ने किराया बढ़ोतरी वापस ले ली है। अब टैक्सियों का किराया आधा हो गया है। किराया वापस लेने से सवारियों को राहत मिली है।
कोरोना काल में सरकार ने बस और टैक्सी वालों को पचास फीसदी सवारी बिठाने की अनुमति दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार संचालक सवारियों से दोगुना तक किराया ले सकते थे, लेकिन सोमवार को सरकार ने क्षमता अनुसार सवारी बैठाने की अनुमति देकर बढ़ा किराया वापसी के आदेश किए थे।
रोडवेज, सिटी बस और प्राइवेट बसों ने मंगलवार से ही सामान्य किराया लागू कर दिया था, लेकिन टैक्सी वाले किराया वापस लेने को तैयार नहीं थे। टैक्सियों में मंगलवार को सवारियों से दोगुना किराया वसूला गया।
दून गढ़वाल टैक्सी यूनियन के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार से बढ़ा हुआ किराया वापस ले लिया है। अब सामान्य दर से किराया वसूला जा रहा है।
ये रहेगा किराया
- स्टेशन पहले अब
- चंबा 400 200
- घनसाली 700 350
- उत्तरकाशी 600 300
- कोटद्वार 400 200
- हरिद्वार 150 80
- पौड़ी 700 350
- चमोली 1000 500
- रुद्रप्रयाग 700 350
- श्रीनगर 600 300
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें