उत्तराखंड
अच्छी ख़बर: अब प्रदेश के हर घर पानी का कनेक्शन, पन्द्रह महीने के भीतर हो जाएगा ये काम, निर्देश
देहरादून। राज्य के हर घर तक 15 महीने में पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
साथ ही सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 100 दिन के भीतर पानी का कनेक्शन लग जाएगा। मुख्यमंत्री ने अफसरों को प्रतिदिन के अनुसार लक्ष्य तय कर काम करने के निर्देश दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार, सीएम आवास में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि दिसंबर 2021 तक हर घर तक हर हाल में पानी का कनेक्शन पहुंचाया जाए। साथ ही दो अक्तूबर से 100 दिन के अंदर सभी स्कूलों-आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी का कनेक्शन दिया जाए।
इसमें लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।
सीएम ने कहा कि हर डीएम के पास शाम तक ये सूचना होनी चाहिए कि उस दिन उनके जिले में कितने घरों में कनेक्शन लगा। यह सूचना नियमित रूप से शासन को भी दी जाए।
पानी की गुणवत्तापरक उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। विलेज एक्शन प्लान तत्काल तैयार किए जाएं।
सचिव पेयजल नीतेश झा ने बताया कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत चार चरण निर्धारित किए गए हैं। पहले चरण का लक्ष्य कम समय में हासिल करने की योजना है।
बैठक में सचिव वित्त अमित नेगी, आशीष जोशी समेत सभी डीएम, सीडीओ और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
सचिव नितेश झा ने बताया कि 30 सितंबर तक 61 हजार से अधिक पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। प्रदेश में कुल गांव 15218 हैं। इनमें से 623 गांव ऐसे हैं, जहां पानी की लाइन नहीं गई है। जबकि कुल 14 लाख 61 हजार 910 घरों में से 2 लाख 78 हजार 124 घरों में पानी का कनेक्शन है।
जल जीवन मिशन में प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। पेयजल की गुणवत्ता क्वालिटी बीआईएस 10500 मानक के अनुरूप होगी।
वाटर क्वालिटी लैब स्थापित कर उनकी मान्यता एनएबीएल से ली जाएगी। सभी वाटर लैब जनता के लिए भी खुली रहेंगी। कोई भी व्यक्ति अपने पानी के सैम्पल की जांच करा सकेगा। ग्रामीण स्तर पर फील्ड टेस्ट किट उपलब्ध कराई जाएंगी। ग्रामीणों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा।
दिसंबर तक दून में शत प्रतिशत कनेक्शन
देहरादून और बागेश्वर के जिन गांवों में पानी की लाइन पहुंची हुई है, वहां के सभी घरों में आगामी 25 दिसंबर को सुशासन दिवस तक पानी का कनेक्शन पहुंच जाएगा।
अल्मोड़ा, चंपावत, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में पानी की लाइन वाले गांवों में 26 जनवरी 2021 तक सभी घरों को कनेक्शन मिल जाएंगे।
हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर 31 मार्च 2021 तक लक्ष्य पूरे होंगे। सभी एससी व एसटी गांव मार्च 2021 तक कवर होंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


