देहरादून
राजनीति:भाजपा की कोर ग्रुप बैठक आज, पार्टी दिग्गज़ करेंगे बैठक में शिरकत
देहरादून। बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी देहरादून में आज मौजूद रहेंगे।
आज बीजापुर गेस्ट हाउस में यह बैठक होने जा रही है। जिसके लिए पार्टी दिग्गज राजधानी पहुंच चुके हैं।
बीते शनिवार को बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने पहले रायपुर ब्लॉक के तीन ग्राम पंचायतों में महिलाओं द्वारा आत्मनिर्भर भारत के तहत मिलकर बनाई जा रही एलईडी लाइट प्रोडक्ट प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया।
जिसके बाद उन्होंने थानो में संचालित ग्राम में निधि कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने वाले कृषि विपणन सेंटर का जायजा लिया।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून सचिवालय में कृषि संशोधन बिल पर सरकार का पक्ष मीडिया के सामने रखा।
इस दौरान निशंक से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही कांग्रेस और किसान संगठनों से संबंधित सवाल भी पूछे गए। ऐसे में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कृषि बिलों को किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए बनाया है। जबकि, कांग्रेस किसानों को केवल बहकाने का काम कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष भगत ने बताया कि प्रवास के दौरान मंत्रीगणों को संबंधित जिले के जहां कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
उस मंडल के मंडल अध्यक्ष को भी सूचना देने के लिए कहा गया है,साथ ही प्रवास के दौरान उस मंडल के किसी भी भाजपा कार्यकर्ता के घर पर भोजन या जलपान भी करके आने के लिए कहा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें