टिहरी गढ़वाल
लापरवाही: ऋषिकेश-बदरीनाथ जैसे चार धाम रूट पर पड़ने वाले प्रथम पड़ाव व्यासी स्टेशन पर नहीं है कोई शौचालय
नरेंद्रनगर। वाचस्पति रयाल
पर्यटन और ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाने,जाने वाले उत्तराखंड में चार धाम यात्रा रूट पर भी शौचालयों की ठीक से व्यवस्था न हो पाने का खामियाजा चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को भुगतना पड़ता है।
इसका जीता जागता उदाहरण ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाला पहला हिल स्टेशन व्यासी है।
बता दें कि ऋषिकेश से 32 किलोमीटर की दूरी पर पड़ने वाला रमणीक व्यासी हिल स्टेशन,ऋषिकेश- बद्रीनाथ चार धाम यात्रा रूट पर पड़ने वाला पहला हिल स्टेशन है।
जहां पर वर्ष 1990-91 में पर्यटन विभाग द्वारा बेहतरीन सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया था।
मगर ऑल वेदर निर्माण के चलते यह सुलभ शौचालय 2 वर्ष पूर्व ध्वस्त कर दिया गया।
मगर गौरतलब यह भी है कि इन 2 वर्षों के दौरान पर्यटन विभाग को यह कतई होश नहीं रहा कि चार धाम यात्रा रूट पर ऋषिकेश से बद्रीनाथ जाते हुए पड़ने वाला यह पहला हिल स्टेशन,जहां पर यात्रा सीजन में यात्रियों और पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है, ऐसे स्थान पर शौचालय की व्यवस्था की जाए । वह भी तब जब कि व्यासी में शौचालय निर्माण की पर्याप्त जगह है।
वो तो गनीमत यह है कि पिछले ढाई महीने से ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड निर्माण के चलते कौड़ियाला से तोता घाटी तक की बड़ी हार्ड चट्टान को जब जेसीबी से नहीं तोड़ा जा सका तो केंद्र सरकार ने यहां की हार्ड रॉक को डायनामाइट से तोड़ने के निर्देश जारी किए।
और यहां की इस हार्ड रॉक को तोड़ने का काम पिछले ढाई महीने से निरंतर अब तक जारी है।
जिसके कारण इस रोड पर वाहनों के आवागमन पर रोक है।
फलतः श्रीनगर,रुद्रप्रयाग, गोपेश्वर व बद्रीनाथ को जाने वाले वाहनों का रूट ऋषिकेश से नरेंद्र नगर,खाडी़,गजा, चाका,देवप्रयाग से डायवर्ट किया गया है।
लंबा रूट होने के कारण इसमें समय और आर्थिक हानि भी लोगों को उठानी पड़ रही है। लेकिन इसे लोगों की समझदारी ही कहेंगे कि वे ऑल वेदर रोड के महत्व को समझते हुए समय और आर्थिक दोनों से जूझने में भले ही दिक्कत महसूस कर रहे हैं किंतु धैर्य बनाए हुए हैं।
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग(एन एच- 58)के एक बड़े अधिकारी ने दूरभाष पर इस संवाददाता से बातचीत में बताया कि कौडियाला से तोताघाटी तक लगभग 6 किलोमीटर एरिया में हार्ड रॉक को तोड़ने का काम युद्धस्तर पर जारी है।
अधिकारी ने बताया कि हफ्ता से 10 दिन के भीतर रोड को यातायात के लिए खोल दिये जाने के आसार हैं।
सरकार की शौचालय सुविधा की पोल खोलेगा व्यासी
ऑल वेदर रोड निर्माण कंपनी एन एच-58 के अधिकारी की मानें तो आगामी 10-15 दिनों में ऋषिकेश-बद्रीनाथ मोटर मार्ग कौडियाला व तोताघाटी के पास वाहनों की आवाजाही के लिए खोले जाने की संभावना है।
यदि आगामी 10 से 15 दिनों के भीतर उक्त रोड यातायात के लिए खोल दी जाती है,तो जाहिर सी बात है कि ऋषिकेश से बद्रीनाथ की ओर जाने वाली इस रोड पर 32 किमी० पर पड़ने वाला व्यासी पहाड़ का पहला स्टेशन है।
जहां पर यात्रा सीजन में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है।
इस पर तुर्रा ये कि जब यहां पर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को सुलभ शौचालय की सुविधा नहीं मिल पायेगी तो क्या यह सरकार की उस पोल पट्टी को खोल कर नहीं रख देगा जिस पर सरकार यह कहते नहीं अघाती कि चार धाम यात्रा रूट पर यात्रियों और पर्यटकों के लिए सरकार ने हर सुविधा का पुख्ता इंतजाम किया हुआ है।
यदि व्यासी जैसे महत्वपूर्ण पहले हिल स्टेशन पर शौचालय निर्माण तुरंत नहीं किया जाता और इस रूट पर वाहनों की आवाजाही शुरू होती है तो व्यासी जैसे स्थान पर तीर्थ यात्रियों/पर्यटकों को असुविधा होनी स्वाभाविक है।
वह तो गनीमत यह है कि पिछले ढाई महीनों से कौडियाला व तोताघाटी क्षेत्र में निरंतर हार्ड रॉक तोड़ने की वजह से इस रूट पर वाहनों की आवाजाही बंद है,
वरना व्यासी जैसी स्थान पर शौचालय के अभाव में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों का रुकना पर्यटन विभाग के लिए जहां मुसीबतें खड़ी कर देता वहीं सरकार की किरकिरी भी अलग होती।
इस संबंध में क्या कहते हैं जिला विकास पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव
व्यासी जैसे महत्वपूर्ण हिल स्टेशन पर ऑल वेदर रोड निर्माण के चलते 2 वर्ष पूर्व तोड़ा गया शौचालय के स्थान पर नए शौचालय के निर्माण के संबंध में जिला विकास पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव का कहना है कि व्यासी में जगह मिलेगी तो वहां पर सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाएगा,
अन्यथा वहां पर अस्थाई तौर पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जायेगी,
अधिकारी के इस बयान से क्या यह साफ नहीं झलकता कि टॉयलेट निर्माण के लिए विभाग ने अभी तक भूमि तलाशने का कोई प्रयास नहीं किया है। इसे विभाग की लापरवाही नहीं तो और क्या कहेंगे?
व्यासी का महत्व इसलिए भी और बढ़ता जा रहा है कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण के चलते यहां पर बहुत बड़ा रेलवे स्टेशन का निर्माण प्रगति पर है।
इसलिए सिर्फ शौचालय ही नहीं अन्य तरह की सुविधाओं का होना भी यहां पर नितांत आवश्यक है।
पट्टी दोगी विकास संघर्ष समिति के महासचिव और अखिल भारतीय पंचायत विकास संगठन के प्रदेश प्रवक्ता वाचस्पति रयाल व उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव सरदार सिंह पुंडीर तथा व्यासी के निवासी वीर सिंह चौहान व प्रेम सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार व पर्यटन विभाग से मांग की है
कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हिल स्टेशन व्यासी में सुलभ शौचालय की अति आवश्यकता को देखते हुए यहां पर तत्काल शौचालय निर्माण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।पट्टी दोगी क्षेत्र के इन नेताओं ने कहा कि व्यासी जैसे महत्वपूर्ण हिल स्टेशन की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कहा कि कुछ ही दिनों के भीतर इस रूट से वाहनों की आवाजाही प्रारंभ होने से पहले यहां पर शौचालय का निर्माण प्रारंभ किया जाए अन्यथा व्यासी में ही उग्र आंदोलन को लोग बाद्घ होंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें